crimealert24Faridabad

फरीदाबाद सूरजकुंड थाना अंतर्गत क्षेत्र चार्मवुड सोसाइटी में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर गिरी , क्राइम ब्रांच की गाज।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद अपराध शाखा सैक्टर 30 की क्रिकेट सटोरियो पर बड़ी कार्यवाही , क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम करते 5 आरोपियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार ।

क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि
आई पी एल मैचों में देरी के कारण कैरिबियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान रोजाना लाखो रूपये दांव पर लगाएं जा रहे है, टेक्नोलॉजी के युग में अब सट्टे बाजी का टेंड्र भी बदल गया है। पहले जहां फोन करके भाव पूछे जाते थे, अब हम मोबाइल में ही भाव देखकर बिना बोले सट्टा खेलने का काम कर लेते है। एल ई डी टी. वी पर लाइव चल रहे मैच को हार जीत , प्रत्येक बॉल, प्रत्येक ओवर , खिलाड़ी , बॉलर यहाँ तक कि अंपायर के फैसले को लेकर भी सट्टा लगा लिया जाता है

• गिरफ्तार शुदा आरोपियों का विवरण *

  1. जितेंद्र कपूर उर्फ जीतू पुत्र रामस्वरूप कपूर उर्फ़ अप्पू निवासी मकान नंबर 1A/171 एनआईटी फरीदाबाद
  2. प्रवीण उर्फ घोसी पुत्र चमन लाल विरमानी निवासी मकान नंबर 2D/120 एनआईटी फरीदाबाद
  3. गौरव लखानी उर्फ टिंकू पुत्र श्री गोपीनाथ लखानी निवासी मकान नंबर 2/83 एनआईटी फरीदाबाद
  4. नीरज कुमार उर्फ हनी पुत्र मदनलाल निवासी मकान नंबर 2DWH/34 एनआईटी फरीदाबाद
  5. दिविज उर्फ हनी पुत्र दिलीप कुमार निवासी मकान नंबर 227 गुरुद्वारा रोड जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद

उपरोक्त सभी आरोपी पिछले तीन चार महीने से जगह बदल बदल कर सट्टा खाई वाली करके जुआ खेलते थे जिनको चारमवुड विलेज सोसाइटी सुजकुण्ड के एरिया से गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 104000 रुपए नकद , 4 लैपटॉप , 11 मोबाइल फोन , एल इ डी टी वी एवम् सट्टा रसीद आदि बरामद किए , फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही कर दी गई है।

*FIR- 442 dt.04-09-2020 U/S 3-4,13-3-67 G.Act Ps SURAJKUND Fbd.

Comment here