crimealert24Delhi

दिल्ली I P एक्सटेंशन के मयूरध्वज अपार्टमेंट में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण ।

क्राइम अलर्ट 24 नई दिल्ली , अखिल सिंह

दिल्ली I P एक्सटेंशन के मयूरध्वज अपार्टमेंट में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण इस अपार्टमेंट की ही सोसाइटी के सदस्यों की देख रेख में  हो रहा है ये अवैध निर्माण ।

आपको बता दे की इस अपार्टमेंट में सोसाइटी के ही कुछ दबंग सदस्यों द्वारा पार्किंग की जगह को घेर कर उनमे फ्लैट बना दिए गए हैं और बालकॉनी की जगह को और बढ़ा दिया गया है जो कि पूर्ण रूप से अवैध हैं और जिनका नगर निगम दिल्ली द्वारा कोई नक्शा भी पास नहीं है ।

मजे की बात तो ये है कि इस अपार्टमेंट में अग्नि शमन सम्बंधित कोई भी सुरक्षा इंतज़ामात नहीं है और सोसाइटी के सदस्यों के आदेश पर अपार्टमेंट में बाहर से आने वाले आगंतुकों से मनमानी पार्किंग भी वसूली जाती है जिसकी इनके पास कोई अनुमति नहीं है ।

इस संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त को सूचित कर दिया गया है और अब देखना ये है कि नगर निगम द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Comment here