Crime Alertcrimealert24Faridabad

फरीदाबाद थाना मुजेसर पुलिस स्वयं ड्यूटी नियमो का उल्लंघन कर , आम जनता को नियम व कानून की शिक्षा दे रही है।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद सेक्टर 24 हनुमान मंदिर चौक पर ड्यूटी दे रहे थाना मुजेसर के पुलिस कर्मचारी सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह , ए एस आई जसवंत सिंह व कांस्टेबल नवीन शर्मा स्वयं तो ड्यूटी नियमो का उल्लघंन कर रहे हैं परन्तु इन्हे आम जनता को नियम सिखाना व चालान काटना बखूबी आता है जब इनसे पूछा गया कि आप की वर्दी पूरी नहीं है आप ने कैप क्यों नहीं लगाई तो तीनों पुलिस कर्मी निशब्द से हो गए और तीनों का एक ही जवाब था कि गर्मी लग रही है पसीना अा रहा है इसलिए कैप उतार दी , यदि आप सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह की भाषा शैली को ध्यानपूर्वक सुनेंगे तो उनकी सभ्यता और संस्कार का भी दर्शन हो जाएगा ।

वो तो शुक्र है कि ये तीनों पुलिस कर्मी पेड़ की छांव में ड्यूटी दे रहे हैं जिसकी वजह से सिर्फ कैप उतारी है यदि खुली धूप में ड्यूटी दे रहे होते तो ईश्वर ही जाने की ये क्या क्या उतारते ।

फिलहाल तो फरीदाबाद पुलिस कोविड 19 के नाम पर खूब चालान काटने में लगी है क्यों कि पुलिस आयुक्त महोदय के आदेश है परन्तु वर्दी पूरी नहीं पहनने का आदेश किसका है ये जवाब कौन देगा ? थाना मुजेसर या खुद पुलिस आयुक्त फरीदाबाद।

Comment here