क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
फरीदाबाद के सेक्टर 9 बाई पास रोड पर टैंकरों द्वारा किया जा रहा अवैध जल दोहन , जिस पर प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है इन जल माफियाओं द्वारा सरे आम ऐन जी टी के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है ।
आपको बता दें के इन जलमाफियाओं में ज्यादा तर ग्राम बड़ौली के दबंग लोग है जो प्रशासन को ठेंगा दिखा कर अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले की लिखित शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों व राज्य के मुख्यमंत्री को दे दी गई है अब देखना ये होगा के प्रशासन किस तरह इन जल माफियाओं के अवैध जलदोहन पर अंकुश लगाता है।
Comment here