क्राइम अलर्ट 24 फ़रीदाबाद
स्मार्ट सिटी फ़रीदाबाद के स्मार्ट शराब व्यापारियों द्वारा इन दिनो आबकारी नीति के नियमों को ताक पर रख कर अपने अहातों (TAVERNS) में ग्राहकों को आकर्षित करने हेतु संगीत एवं नृत्य के विशेष प्रबंध किए जा रहे जिनमे ग्राहकों का मन लगाने के लिए विदेशी नृत्य का प्रयोजन किया जाता है और विदेशी नर्तकियों को अर्धनग्न नचाया जा रहा है जिसके कारण इनके अहातों में भारी भरकम ग्राहकों की भीड़ जमा हो जाती है और मुनाफ़ा कमाया जा रहा है ।
बीती रात फ़रीदाबाद बाई पास रोड स्थित थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शराब ठेके के साथ चल रहे अहाते ELDORADO 2.0 में विशेष नृत्य का प्रयोजन किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे अब सवाल ये उठता है की ऐसे अश्लील नृत्य किसकी अनुमति से कराए जा रहे आख़िर किसकी शय पर होता है नंगा नाच !!!! शासन या प्रशासन ?
फ़रीदाबाद आबकारी विभाग के अधिकारियों की माने तो अहातों में संगीत बजाने एवं नृत्य व नृत्यंगनाओ को नचाने पर पूर्णतह प्रतिबंध है ऐसा करने पर हरियाणा आबकारी नीति के नियम अनुसार मुक़द्दमा दर्ज कर दिया जाता है अब देखना ये है की फ़रीदाबाद आबकारी विभाग के अधिकारी क्या ठोस कार्यवाही अमल में लाएँगे ?
Comment here