Faridabad

प्राचीन शिव मंदिर व् ग्राम सुधार समिति अजरोंदा के अध्यक्ष नियुक किए गए “चौधरी सुरेंदर सिंह डूडी”

क्राइम अलर्ट 24

फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद के ग्राम अजरोंदा में आज समस्त ग्राम समाज व् मौजिज लोगो की उपस्थिति में चौधरी सुरेंदर सिंह डूडी को प्राचीन शिव मंदिर व् ग्राम सुधार समिति अजरोंदा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

आपको बता की चौधरी सुरेंदर सिंह डूडी बड़े ही सुलझे हुए व् सरल स्वभाव वाले व्यक्तित्व के स्वामी हैं जिनके व्यक्तित्व व् निस्वार्थ रूपी समाज प्रेम को देखते हुए ग्राम समाज ने उन्हें इस अहम जिम्मेदारी का बीड़ा उठाने योग्य समझा ।

चौधरी सुरेंदर सिंह डूडी ने समस्त अजरोंदा ग्रामवासी व् पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए यह संकल्प लिया व् आश्वासन दिया की वह ग्राम समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे साथ ही अपने ग्राम समाज को बेहतर रूप देते हुए सही दिशा की ओर लेके जायेंगे।

चौधरी सुरेंदर सिंह डूडी द्वारा समस्त ग्राम समाज अजरोंदा का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया की वह हमेशा से ही अपने ग्राम समाज व् क्षेत्र हित के लिए निस्वार्थ रूप से उपस्थित रहे हैं और आगे भी सेवा करते रहेंगे।

Comment here