Crime Alertcrimealert24Faridabad

पत्रकार को हानी पहुंचाने के मकसद से पीछा करने वाले शराब माफियाओं की निकाल ली गई है सी सी टी वी फुटेज , ह्युंडई क्रेटा गाड़ी से किया गया था पीछा।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद , कवरेज कर रहे पत्रकार को जान माल की हानी पहुंचाने की कोशिश , पर अफसोस हुए असफल।

जी हां मामला फरीदाबाद थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र का है जहां दिनांक 18/6/2020 की रात लगभग 9:15 बजे क्राइम अलर्ट 24 की टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर लाइव कवरेज करने निकली थी  सूचना यह थी कि फरीदाबाद में शराब के ठेके रात्रि 8:30 बजे तक ही खोलने की अनुमति है लेकिन ठेके मालिक अपनी इच्छा अनुसार ठेका देर रात तक खोल रहे हैं जो की पूर्ण रूप से डी ई टी सी के आदेशों के विरूद्ध है ।

इसी बीच बॉर्डर बायपास रोड के ठेके की कवरेज की जा  रही थी जो की ठेका मालिक को यह रास न आया और ठेका मालिक द्वारा पाले गए गुर्गों ने ह्युंडई क्रेटा गाड़ी से  पत्रकार का पीछा करना शुरू कर दिया इन गुर्गों ने लगभग 4 किलोमीटर तक लगातार पत्रकार का पीछा किया , लेकिन यह गुर्गे अपने मंसूबों में असफल रहे और पत्रकार ने किसी तरह अपनी सूझ बूझ से स्वयं की रक्षा की ।

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की सी सी टी टी फुटेज हासिल कर ली गई है और बहुत जल्द सभी साक्ष्यों को इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन इंडिया की तरफ से  डी ई टी सी फरीदाबाद , पुलिस आयुक्त फरीदाबाद व ए डी जी पी लॉ एंड ऑर्डर हरियाणा के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा क्योंकि यह प्रश्न संविधान के चौथे स्तंभ की सुरक्षा का है ।

Comment here