क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
फरीदाबाद के शराब व्यापारी अपनी ही शराब के नशे में मदमस्त , डी ई टी सी के आदेशों की सरे आम उड़ा रहे हैं धज्जियां ।
फरीदाबाद में शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति रात्रि 8:30 बजे तक की है लेकिन ये शराब व्यापारी अपनी मन मर्जी मुताबिक देर रात तक ठेका खोल कर प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।
डी ई टी सी के आदेशों का उललघंन कर रहे ज्यादा तर शराब के ठेके दिल्ली से सटी सीमा पर हैं जो कि थाना सूरजकुंड व थाना सराय क्षेत्र में आते हैं इन ठेकों पर काफी भीड़ जुट जाती है और ये लोग सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं करतें हैं एक तरफ हमारे फरीदाबाद के जिला आयुक्त श्री यशपाल यादव दिन रात मशक्कत कर कोरोना जैसी महामारी की रोक थाम में लगे हुए है लेकिन ये शराब व्यापारी जिला आयुक्त महोदय की मेहनत पर पानी फेरने में लगे हुए है क्योंकि इन शराब व्यापारियों को सिर्फ धन कमाना है।
इन शराब व्यापारियों पर कई प्रश्न खड़े होते हैं :-
आखिर इन्हे प्रशासन का भय क्यों नहीं है ?
इन शराब व्यापारियों को कौन दे रहा है संरक्षण ?
क्राइम अलर्ट 24 की टीम बहुत जल्द इन शराब व्यापारियों द्वारा किए जा रहे गोल माल का पर्दा फाश करेगी ।
Comment here