Crime Alertcrimealert24Faridabad

पब्लिक प्लेस में शराब का सेवन करते पाए गए तो होगी कानूनी कार्यवाही , थाना प्रभारी सराय ख्वाजा फरीदाबाद ।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

पब्लिक प्लेस में शराब पीने वालों को थाना प्रभारी सराय ख्वाजा श्री नरेश कुमार की चेतावनी, यदि सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करते पाए गए तो होगी कानूनी कार्यवाही ।

बीती शाम अमर कॉलोनी स्थित शराब के ठेके पर थाना प्रभारी की टीम गश्त पर पहुंची तो ठेके के समीप लगी रेहड़ियों पर लोग शराब का लुत्फ उठा रहे थे जिस पर पुलिस टीम द्वारा लोगों को चेतावनी देकर वहां से लताड़ा गया।

थाना प्रभारी की माने तो उन्हें रेहड़ी पटरी आदि पर काम कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों से कोई आपत्ति नहीं है आपत्ति है तो सिर्फ उनसे जो कानून व्यवस्था भंग कर रहे हैं थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि यदि अब कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही जरूर होगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Comment here