Crime Alertcrimealert24Faridabad

शराब व्यापारियों कि मक्कारी पर , सराय थाना प्रभारी का डंडा भारी ।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद में शराब व्यापारियों द्वारा कि जा रही निरंतर  मनमानी पर थाना सराय ख्वाजा प्रभारी का अंकुश , जी हां फरीदाबाद थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में आने वाले शराब के ठेके , जिन्हें शराब व्यापारी अपनी मन मर्जी मुताबिक देर रात तक खोल रहे थे उस पर थाना सराय ख्वाजा प्रभारी द्वारा अंकुश लगाया जा रहा है ।

थाना सराय ख्वाजा प्रभारी स्वयं अपने दल के साथ निरीक्षण पर निकलते है और रात्रि 8:30 बजे के बाद खुलने वाले ठेकों को बंद कराते हैं ।

सूत्रों की माने तो बीते दिनों एक शराब व्यापारी ने अपनी मक्कारी के कारण थाना सराय ख्वाजा प्रभारी के डंडे का स्वाद भी चख लिया था ।

थाना सराय ख्वाजा प्रभारी का कहना हैं कि वह क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन होगा।

जहां एक तरफ थाना सराय ख्वाजा प्रभारी श्री नरेश कुमार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का सख्ती से पालन करवा रहे हैं वहीं कुछ थाना क्षेत्र ऐसे भी हैं जिनके प्रभारी सुस्त पड़े हैं और उनके क्षेत्र में चल रही गतिविधियां उनके संज्ञान में ही नहीं होती , इन सभी कर्मचारियों कि इस मुस्तैदी की सूचना जिला आयुक्त समेत , डी ई टी सी एक्सर्साइज व पुलिस आयुक्त फरीदाबाद तक पहुंच रही हैं।

Comment here