Crime Alertcrimealert24Faridabad

फरीदाबाद में शराब की होम डिलीवरी के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी , रहें सावधान।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद पवन चौधरी

फरीदाबाद में बीती रात एक युवक को शराब की होम डिलीवरी करने वाले गिरोह ने ठग लिया , आपको बता दे की इस गिरोह ने फेसबुक पर एक पेज बनाकर अपने संपर्क सूत्र सांझा कर रखे हैं और शराब की होम डिलीवरी करने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट करवा कर उन्हें ठग रहे हैं ।

हमारे सहयोगी रिपोर्टर ने जब ग्राहक बनकर इस गिरोह से बात की तो इनका कहना था कि आप ऑनलाइन पेमेंट करें और शराब की डिलीवरी आपके घर पर ही करवा दी जाएगी , ये लोग पेमेंट के लिए एक पे टी एम् अकाउंट नंबर भेजते हैं और आधी रकम एडवांस में मांगते है ।

ये एक ऑनलाइन फ्रौड़ करने वाला गिरोह है जिसकी जानकारी फरीदाबाद पुलिस को दे दी गई है ।

 

क्राइम अलर्ट 24 टीम की जनता से अपील है कि इस तरह के फ्रॉड करने वाले गिरोह से सतर्क रहें और सावधान रहें।

Comment here