क्राइम अलर्ट 24 , फरीदाबाद पवन चौधरी
जिला फरीदाबाद के अन्तर्गत आने वाले शिव दुर्गा विहार , लक्करपुर के जाने माने स्कूल द्वारा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के नियमों का हो रहा सरे आम उल्लंघन , शिक्षा विभाग के सख्त आदेश होने के बावजूद भी यह स्कूल कर रहा है मनमानी।
आपको बता दे की इस स्कूल द्वारा कॉरोना जैसी महामारी में भी मनमानी फीस ली जा रही है और इतना ही नहीं , इस स्कूल द्वारा पुराने पाठ्यक्रम को बदल कर नए पाठ्यक्रम की पुस्तकें लागू कर दी गई है और साथ ही ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस भी अभिभावकों से ली जा रही है ।
इस स्कूल के खिलाफ स्कूल में ही पढ़ने वाले एक छात्र के अभिभावकों द्वारा इस विषय पर क्राइम अलर्ट 24 की टीम को सूचना प्रदान की गई , जिस पर टीम द्वारा स्कूल की मनमानी के दस्तावेज एकत्रित कर लिए गए हैं और जल्द ही इस स्कूल के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है ।
Comment here