crimealert24Faridabad

फरीदाबाद NIT विधान सभा में लगे खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे ।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

इनैलो महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू के नेतृत्व में फरीदाबाद NIT विधानसभा 60 फूट रोड़ के अंत में पर्वतीय कालोनी के लोगों के घरों में सीवर का पानी घुसने के विरोध में रोड़ पर जाम लगाया गया ।

इस मौके पर लोगों ने भाजपा सरकार – मुर्दाबाद , नागेंद्र भड़ाना – मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और खट्टर सरकार को जमकर कोसा , इस मौके पर इनैलो के जिला प्रचार सचिव प्रेम सिंह धनखड़, संजय पांचाल, जितेन्द्र राव, लवकुमार, रानी, गुरजीत कोर, योगेश, सुरेन्द्र ठाकुर, जसविंदर सिंह, सोहेब, परमीत सैनी, अक्षय गेरा, हरीश बांगा, अनिल भाटिया, सन्दीप, मनजीत सिंह, मोहर सिंह, मेघराज, बलदेव, मानक, दीपू सुल्तान, सोनी, लछो, राधा, चन्द्रकला, सरोज देवी, शकुंतला देवी इत्यादि मौजूद रहे।

Comment here