Crime Alertcrimealert24Faridabad

अपनी जिंदादिली और कुशल कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले , हरियाणा पुलिस के जवान अशोक सैनी की पदोन्नति , बन गए हैं उपनिरीक्षक ।

क्राइम अलर्ट 24 , फरीदाबाद पवन चौधरी

अपनी जिंदादिली और कुशल कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले  हरियाणा पुलिस  के जवान अशोक सैनी की आज पदोन्नति हुई , फरीदाबाद पुलिस आयुक्त श्री के के राव द्वारा आज अशोक सैनी को सब इंस्पेक्टर घोषित किया गया।

आपको बता दे की अशोक सैनी पिछले कई वर्षों से फरीदाबाद क्राइम ब्रांच में कार्यरत हैं और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इन्होंने कई बड़े अपराधियों को उनका सही स्थान दिखाया है ।

यदि अशोक सैनी की माने तो उनकी सदैव ही कोशिश रही है कि अपराधी को गलत रास्ते पर चलने से रोकें और उसका सही मार्गदर्शन कर सकें क्युकी वह भी एक इंसान ही होता है।

क्राइम अलर्ट 24 की टीम ऐसे सेवक का सम्मान करती है और आशा करते है के अशोक सैनी जैसे जवान सफलता की ओर अग्रसर हो ।

Comment here