क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
फरीदाबाद के सेक्टर 37 मोड़ मथुरा रोड 12/2 पर रातो रात इंडस्ट्रियल प्लाट में बना दी गयी अवैध दुकाने और नगर निगम को कुछ खबर भी नहीं।
वैसे इसमें कोई नयी बात भी नहीं है क्यों की फरीदाबाद में अवैध निर्माण करना एक आम बात सी हो गयी है और नगर निगम फरीदाबाद इन अवैध निर्माणों पर सख्त कार्यवाही करने का दावा भी करता है लेकिन सब बे असर और अवैध निर्माणकारियों को किसी प्रकार का भय नहीं है ।
भय क्यों नहीं है ये तो नगर निगम ही बता सकता है फिलहाल इस विषय में नगर निगम को सूचित कर दिया गया है और शिकायत भी दे दी गयी है अब देखना ये होगा की नगर निगम फरीदाबाद द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
Comment here