Crime Alertcrimealert24Faridabad

नर सेवा ही नारायण सेवा !!!!! सुनील गोयल !!!!!

क्राइम अलर्ट 24 , फरीदाबाद पवन चौधरी

जहां एक तरफ पूरा विश्व कॉरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर हमारे समाज में ऐसे भी लोग हैं जिनकी वजह से इंसानियत आज भी जिंदा है।

जी हां हम बात कर रहे फरीदाबाद के ग्राम सराय ख्वाजा में रहने वाले लाला सुनील गोयल की , जिन्होंने लॉकडाउन के प्रारंभ से ही अपने क्षेत्र से गुजरने वाले और क्षेत्र में रह रहे अनगिनत जरूरतमंद लोगों को प्रति दिन भोजन व सूखा राशन मुहैय्या कराया ऐसे देश के सेवक धन्यवाद के पात्र है जो की अपने निजी कोश द्वारा नर सेवा में लिप्त है।

 

लाला सुनील गोयल कि माने तो नर सेवा ही नारायण सेवा है क्यो की ये संस्कार उनके पूर्वजों की धरोहर है और जब तक वह सक्षम है इसी प्रकार सेवा प्रदान करते रहेंगे।

 

Comment here