Crime Alertcrimealert24Delhi

कालकाजी नई दिल्ली में कैफे और रेस्तरों बार की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार ।

क्राइम अलर्ट 24 नई दिल्ली , अखिल सिंह

कालकाजी नई दिल्ली में रेस्तरों बार और कैफे के नाम पर अवैध रूप से चलाये जा रहे हुक्का बार , न प्रशासन का भय और न ही कोई अनुमति ।

सूत्रों की माने तो नई दिल्ली के कालकाजी मैन रोड एफ ब्लॉक में चल रहे Circle Cafe & Bar व् The Gol Chakkar Cafe में अवैध तरीके से हुक्के परोसे जाते है जिसका ये कैफे चालक 500 रूपए प्रति हुक्का चार्ज करते हैं मजे की बात तो ये है कि इन कैफे चालको के पास हुक्का परोसने की कोई अनुमति नहीं है और ये कैफे चालक बिना किसी भय के गलत काम कर रहे है  जिसका शिकार हमारी युवा पीढ़ी हो रही है ।

आखिर क्यों नहीं है इन कैफे चालकों को प्रशासन का भय , क्या प्रशासन की मिली भगत से चलाये जा रहे हैं अवैध हुक्का बार ?

फिलहाल इन कैफे के कारनामों से सम्बंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है और लिखित रूप में शिकायत भी दे दी गई है अब देखना ये है कि प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

Comment here