Crime Alertcrimealert24Faridabad

फरीदाबाद के अशोका एन्क्लेव पार्ट 3 में प्लाट मालिकों द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद के अशोका एन्क्लेव पार्ट 3 में प्लाट मालिकों द्वारा पूरी ग्रीन बेल्ट में कब्ज़ा जमा लिया गया है और डी टी पी इंफोर्समेंट अपनी आँखों पर पट्टी बांधे बैठा है ।

आपको बता दे की डी टी पी इंफोर्समेंट के अधिकारी  वैसे तो बहुत सख्त होने का ढोंग भरते हैं लेकिन ज्यादा तर अवैध निर्माण और अतिक्रमण इनके संज्ञान में होने के बावजूद भी अनदेखा करते  है ।

फिलहाल इस विषय में सम्बंधित मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही कार्य वाही भी हो सकती है।

Comment here