क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
दिन प्रति दिन बढ़ता वायु प्रदूषण और कम होता जल स्तर जिसको लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण NGT के द्वारा कड़े आदेश जारी किये गए , लेकिन अवैध निर्माणकर्ताओं ने सभी आदेशों को ठेंगा दिखा रखा है क्योंकि न तो इन्हें कानून का भय है और न ही प्रशासन का , और भय हो भी क्यों , आखिर इन्हें संरक्षण जो प्राप्त है !!! किसका संरक्षण !!!!! आईये बताते हैं
मामला फरीदाबाद के सेक्टर 91 Eden Burg City का है जहाँ पर अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध निर्माण की सभी हदें पार कर दी गईं , इस सिटी में हो रहे ज्यादा तर निर्माण अवैध है जो की पूर्णतः नक़्शे की विरुद्ध है प्रत्येक निर्माण पर आपको एक अवैध बोर वेल सबमर्सिबल पंप देखने को मिलेगा , जिससे निर्माणकर्ता मनमाने तरीके से पानी की बर्बादी कर रहे हैं और इनसे कोई कहने सुनने वाला भी नहीं ।
सूत्रों की माने तो Eden Burg City में किये जा रहे अवैध निर्माणों की सूचि में गोयल व् परिहार बंधू समेत कई बड़े बिल्डरों के नाम शामिल है जिनमे से कुछ एक तो सरकारी मुलाजिम भी रह चुके है और इनको किसी बड़े राजनेता का भी संरक्षण प्राप्त है जिसका नाम बहुत जल्द ही आप लोगों के सामने आ जायेगा ।
फ़िलहाल इन अवैध निर्माणों की सुचना व् शिकायत नगर निगम फरीदाबाद व् NGT समेत सम्बंधित मंत्रालय को दे दी गयी है अब देखना ये होगा की प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लायी जाती है ।
Comment here