Crime Alertcrimealert24Faridabad

फरीदाबाद के L1 व् L13 शराब गोदामों में नहीं हैं अग्नि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था ?

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

जिला फरीदाबाद में शराब व्यापारियों द्वारा उड़ाई जा रही नियम व् कानूनों की धज्जियां ,  इन शराब व्यापारियों द्वारा लिए गए L1 व् L 13 गोदामों में नहीं है अग्नि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था , जिसकी वजह से हो सकता है कभी भी कोई बड़ा हादसा  ।

आपको बता दें कि L1 व् L 13 गोदामों की अनुमति के लिए अग्नि विभाग से N O C ली जाती है जिसके मिलने के बाद ही आबकारी विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किये जाते है ।

अब सवाल ये उठता है कि जब गोदामों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण है ही नहीं तो Fire Noc किस आधार पर दे दी गयी , क्या अग्नि विभाग के कर्मचारियों की इन शराब व्यापारियों से मिली भगत है या फिर अग्नि विभाग के अधिकारी बिना निरिक्षण किये ही आँख बंद करके Fire Noc प्रदान कर देते हैं  ।

फिलहाल इस चमत्कार से संभंधित मंत्रालय और विभाग को  सूचित कर दिया गया है और चैनल द्वारा चलायी जा रही मुहीम के तहत शिकायत भी दे दी गयी है  ।

अब देखना ये होगा की शिकायत सम्बंधित विभाग और मंत्रालय द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लायी जायेगी  ।

 

Comment here