Crime Alertcrimealert24Faridabad

फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र , रसोई होटल में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब ,मीडिया टीम पहुंचने पर स्थानीय पुलिस की टूटी नींद !!!!!!!!

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक होटल में अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब और स्थानीय पुलिस को इस बारे में खबर तक नहीं।

जी हां मामला फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र का है जहां पल्ला के नए पुल के पास स्थित रसोई होटल में अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही थी होटल मालिक के पास आबकारी विभाग से शराब पिलाने या परोसने की कोई भी अनुमति नहीं थी और वह बड़े ही शानदार तरीके से शराब परोस रहा था लेकिन जब क्राइम अलर्ट 24 की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ ही देर में पल्ला थाना प्रभारी  भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे गए , जिससे होटल में अफ्रा तफरी का माहौल बन गया और वहा पर बैठकर शराब का लुत्फ उठा रहे लोग भी दुम दबा कर भाग निकले।

अब प्रश्न ये उठता है कि जब रसोई होटल पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से बैठा कर शराब पिला रहा था तो स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही में कोताही क्यों बरती गई ?

जबकि रसोई होटल से मात्र 30 मीटर की ही दूरी पर पल्ला का नया पुल है जहां सुबह शाम पुलिस मौजूद रहती है और उनकी नाक के नीचे ही अवैध गतिविधियां हो रही थी ,खैर एक बात तो सिद्ध होती है ” की जब जागो तभी सवेरा ”  !!!

अब देखना ये होगा कि थाना प्रभारी पल्ला द्वारा इस मामले पर क्या कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और फिलहाल इस मामले से Detc फरीदाबाद श्री एस पी एस चौहान को भी सूचित कर दिया गया है जो की अपनी कुशल कार्यशैली के प्रसिद्ध है ।

Comment here