क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
हो जाइये सावधान यदि आप खरीद रहे हैं फरीदाबाद के Eden Burg City सेक्टर 91 में फ्लैट तो आपको हो सकता है भारी नुकसान क्योकि इस सिटी में ज्यादा तर निर्माण हैं अवैध ।
सूत्रों की माने तो Eden Burg City के A , B व् D ब्लॉक में ज्यादा तर निर्माण अवैध हैं जो की पूर्णतः नक़्शे के विरुद्ध किये गए हैं और इन निर्माणों पर कभी भी नगर निगम फरीदाबाद व् राष्ट्रीय हरित अधिकरण की गाज गिर सकती है क्योंकि इन निर्माणों में बिल्डिंग निर्माण के सभी नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई गयीं हैं ।
इसीलिए Eden Burg City में अपनी पूंजी अर्जित करने से पहले सही तरीके से जाँच पड़ताल कर लें और समझदारी से काम लें ,क्यों की इस क्षेत्र के ज्यादा तर प्रोपेर्टी डीलर व् बिल्डर्स यहाँ आने वाले उपभोगताओं को गुमराह करते है ।
Comment here