क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
पुलिस प्रशासन व् एक्साइज विभाग फरीदाबाद को चुनौती दे रही बॉर्डर बाई पास रोड पर खुलेआम चलने वाली मधुशाला , जी हाँ मधुशाला , ये वो मधुशाला है जहाँ पर भय मुक्त होकर खुले में बैठ कर लोग उठाते हैं शराब का लुत्फ़ ।
आप को बता दें कि बॉर्डर बाई पास रोड फरीदाबाद जो की थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिस पर सबसे ज्यादा वाहन व् पैदल यात्रियों का आवागमन रहता है वही पर लग रही चिकन , मटन की रेहड़ियों पर लोग बड़ी तसल्ली से बैठ कर पीते हैं शराब और आने जाने वाले राहगीरों को करते हैं परेशान इन लोगो को प्रशासन का कोई भय नहीं है ।
इस बारे में जब थाना प्रभारी सराय ख्वाजा इंस्पेक्टर विनोद कुमार से चर्चा की गयी तो उन्होंने बताया कि हमारी जिप्सी हर 2 घंटो के अंतराल पर उस क्षेत्र का चक्कर लगाती है और खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है ।
अब प्रष्न ये उठता है कि जिस क्षेत्र में हर 2 घंटो के अंदर जिप्सी राउंड पर रहती हो फिर भी वहाँ लोग खुले में शराब पीते हैं ?
क्या इन रेहड़ी मालिकों ने एक्साइज विभाग से खुले में शराब पिलाने की अनुमति ले रखी है ?
या फिर इन रेहड़ी मालिकों को खुले में शराब पिलाने के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है ?
इस संबंध में जल्द ही पुलिस आयुक्त फरिदाबाद , DETC फरीदाबाद व् नगर निगम आयुक्त फरीदाबाद को भी लिखित शिकायत दी जायेगी ताकि इन गैर कानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके ।
क्राइम अलर्ट 24 की मुहिम निरंतर जारी रहेगी ।
Comment here