क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
जिला न्यायालय फरीदाबाद सेक्टर 12 में वकीलों ने अपने एक साथी वकील को पुलिस प्रशासन व् राजनेताओं द्वारा प्रताड़ित करने पर किया गया स्ट्राइक , जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के पूर्व सेक्रेट्री एड्वोकेट राजेश बैसला व् उनकी टीम ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये स्ट्राइक अनिश्चित काल तक चलेगी और हम अपने साथी वकील के साथ हैं जब तक की न्याय नहीं मिल जाता ।
यदि न्यायालय के वकीलों की मानें तो उनका कहना है कि पृथला विधायक पंडित टेकचंद शर्मा के दवाब में आकार Asi महावीर ने बृजेश गोस्वामी व् उनकी धर्मपत्नी को चंडीगढ़ हाईकोर्ट से बेल मिलने के उपरांत भी प्रताड़ित किया गया जिसकी वजह से बृजेश गोस्वामी की धर्मपत्नी द्वारा दुखी होकर आत्महत्या की कोशिश की गयी ।
फिलहाल बृजेश गोस्वामी की धर्मपत्नी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है और दोषियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में FIR भी दर्ज हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी ।
अब देखना ये है कि क्या बृजेश गोस्वामी को न्याय मिलेगा या फिर फरीदाबाद पुलिस प्रशासन ऐसे ही राजनेताओं के दवाब में अपना कार्य करेगी ।
Comment here