Crime Alertcrimealert24Faridabad

इश्क ने बनाया हत्यारा

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

बीते दिनों अरावली में मिला नर कंकाल फरीदाबाद पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था लेकिन क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी विमल कुमार व् उनकी टीम ने इस चुनौती को स्वीकार कर वारदात से जुडी सभी कड़ियों को स्पष्ट कर दिया ।

मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमे मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी द्वारा अपने पति की हत्या करवा दी ।

यह घटना करीब 2 साल पहले की है जिसे मृतक मिंटू शर्मा की पत्नी बसंती के प्रेमी घनश्याम व् उसके साथी दीपक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था लेकिन 2 साल बाद मृतक मिंटू शर्मा का कंकाल मिलने से सभी राज खुल गए।

फिल हाल सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और कार्यवाही जारी है ।

Comment here