क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
आज फरीदाबाद में जिला आबकारी विभाग के कार्यालय पर शराब व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया इस विरोध प्रदर्शन में कृष्ण कुमार , विकास मराठा , सतवीर चंदीला ,कृपाल सिंह , प्रदीप कुमार , हरिद्वारिलाल व् विनीत तिवारी समेत अन्य व्यापारी भी मौजूद थे ।
इन व्यापारियों का कहना है कि आबकारी विभाग की कमियों के कारण लाइसेंस धारियों को माल नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण यह लोग ठेके बंद करने की कगार पर हैं ।
यदि व्यापारियों की माने तो उनका यह भी कहना है कि उनको L1 व् L 13 का लाइसेंस न मिलने की वजह से उन्हें बालाजी सेल्स जो की L1 व् L13 का लाइसेंस धारक है से माल खरीदना पड़ रहा है जबकि बालाजी सेल्स सिमित मूल्यों से अधिक दामों पर शराब की बिक्री कर रहा है जिसकी शिकायत जिला आब करी विभाग व् अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गई ।
अब देखना ये है कि जिला आबकारी विभाग द्वारा इन व्यापारियों की समस्या का समाधान किस प्रकार किया जायेगा ।
Comment here