Crime Alertcrimealert24Faridabad

फरीदाबाद ग्राम अनंगपुर के सेंट बृजमोहन लाल सीनियर सैकंडरी स्कूल के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर स्कूल के गेट पर शव रखकर किया प्रदर्शन।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

ग्राम अनंगपुर सेंट बृजमोहन लाल सिनियर सैकंडरी स्कूल के कर्मचारियों ने स्कूल के गेट पर शव रखकर किया प्रदर्शन, मृतक मोहरपाल पुत्र श्री दलपत ग्राम अनंगपुर के ही स्थाई निवासी थे और लगभग पिछले आठ वर्षो से बस कंडक्टर के रूप में स्कूल में कार्य कर रहे थे मृतक के दो छोटे बच्चे व धर्मपत्नी अब अपने आप को बेबस और लाचार महसूस कर रहे क्योंकि परिवार के पालन पोषण का दारोमदार मृतक मोहर पाल के ही कंधो पर था मृतक मोहर पाल काफी समय से बीमार थे धन का आभाव होने के कारण वह अपना इलाज भी सही तरह न करा सके और ऊपर से वेतन न मिलने की मार ।


स्कूल के अन्य कर्मचारियों की माने तो उन्हें मार्च महीने के बाद से ही वेतन नहीं मिला जिसको लेकर सभी कर्मचारी स्कूल के प्रधानाचार्य व सर्वे सर्वा महेंद्र सिंह वशिष्ठ से मिले लेकिन प्रधानाचार्य महोदय ने सभी कर्मचारियों को ये कह कर टाल दिया की फीस नहीं आ रही है इसलिए वेतन नहीं मिल पाएगा , लेकिन कर्मचारियों की माने तो स्कूल द्वारा सभी बच्चों से फीस वसूली जा रही है लेकिन वेतन देने के नाम पर प्रधानाचार्य महोदय महेंद्र सिंह वशिष्ठ कर्मचारियों को सिर्फ धमकी दे रहे हैैं जिसकी वजह से स्कूल के ट्रांसपोर्ट स्टाफ सुभाष , राजे , बीरबल (भोला) , ओमदेव , संजय , वीरेंद्र , श्यामलाल , सुरजपाल , विजय , राजू व अन्य कर्मचारियों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर शव रखकर प्रदर्शन किया ।

आपको बता दे कि सेंट बृजमोहन लाल सीनियर सैकंडरी स्कूल अखिल भारतीय संतमत सत्संग संस्था द्वारा संचालित किया जाता है लेकिन फिर भी इन स्कूल के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा जबकि यह सभी कर्मचारी पिछले 10 वर्षो से इस स्कूल में कार्यरत है प्रधानाचार्य महोदय महेंद्र सिंह वशिष्ठ द्वारा की जा रही मनमानी स्कूल व संस्था की कार्य प्रणाली पर प्रष्न चिन्ह लगा रही है ?

स्कूल स्टाफ द्वारा अब प्रदर्शन जारी रहेगा और हरियाणा लेबर विभाग में भी शिकायत दी जाएगी और प्रधानाचार्य द्वारा की गई हेरा फेरियों को भी उजागर किया जाएगा , अब देखना यह होगा कि प्रधानाचार्य महोदय महेंद्र सिंह वशिष्ठ की मनमानी कब तक चलती है।

 

Comment here