Crime Alertcrimealert24

अवैध निर्माण इधर है नगर निगम का ध्यान किधर है ?

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

सराय ख्वाजा टोल मथुरा रोड पर सरे आम धड़ल्ले से हो रहा है अवैध निर्माण ये अवैध निर्माणकारी इतने निर्भीक हैं कि इनको शासन और प्रशासन का भी कोई भय नहीं है  ।

सूत्रों की माने तो यह अवैध निर्माण पवन गर्ग व् प्रमोद गर्ग द्वारा किया जा रहा है और  यही नहीं इसके अलावा भी इनके द्वारा अलग अलग जगहों पर अवैध निर्माण किये जा रहें हैं जिनके सम्बन्ध में नगर निगम फरीदाबाद को कई शिकायतें भी दी गई हैं लेकिन फिर भी अवैध निर्माण निरंतर हो रहा है  ।

अब सवाल ये उठता है कि ये अवैध निर्माणकारी इतने निर्भीक और निडर होकर अवैध निर्माण कैसे कर रहें हैं ?

क्या नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त और उपायुक्त ने इन अवैध निर्माणकारियों को अवैध निर्माण करने की अनुमति दे रखी है ?

बहराल अवैध निर्माण निरंतर हो रहा है अब देखना ये है कि नगर निगम फरीदाबाद द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

Comment here