क्राइम अलर्ट 24 पलवल ,पवन चौधरी
आज कारपोरेशन बैंक द्वारा पलवल के एस पी एस इंटरनॅशनल स्कूल में एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुडी समस्या व् शिकायतों का समाधान किस प्रकार से हो सकता है आम जनता को बताया गया।
इस मौके पर कारपोरेशन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी प्रमोद गुप्ता (डी जे ऍम , जोनल हेड ), मंजुनाथ एथल (मुख्य प्रबंधक,नोडल ऑफिसर) , पलवल के शाखा प्रबंधक प्रियमजीत सिंह चौहान व् ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के मुख्य जिला प्रबंधक बी बी बंसल भी उपस्थित थे ।
इस अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में आर एस अमर (लोकपाल भारतीय रिज़र्व बैंक) , वीना राणा (सचिव बैंकिंग ओम्बड्समैन) व् हरभजन कुमार (सचिव नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) ने इस अभियान में आये लोगो को अपने सुझावों से संबोधित किया ।
Comment here