Crime Alertcrimealert24FaridabadState

फरीदाबाद के कबाड़ी या कारतूसों के सौदागर ?

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद पवन चौधरी,

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी व् उनकी टीम ने छापेमारी कर तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 1700 जिन्दा कारतूस जिनमे AK 47 के भी कारतूस शामिल हैं और 5 डिफ्यूज बम्ब भी बरामद किये ।

आपको बता दे की तीनो आरोपी रामकुमार , दिनेश व् इरफान फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं और काफी समय से फरीदाबाद में कबाड़े की खरीद का काम कर रहे थे ।

फिल हाल सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि इन कबाड़ियों पर इतनी भारी मात्रा में कारतूसों का जखीरा आया कहाँ से ?

डी सी पी क्राइम फरीदाबाद लोकेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही खुलासा किया जायेगा।

 

Comment here