क्राइम अलर्ट 24 , फरीदाबाद
जिला फरीदाबाद में वन विभाग के नियमो की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां जिसमे वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से सेक्शन 4,5 के अंतर्गत आने वाली भूमि पर अवैध रूप से टीन शेड डाल कर शराब का ठेका खोल दिया गया है ।
आपको बता दें की फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड शूटिंग रेंज पर शराब व्यापारियों द्वारा सेक्शन 4,5 के अंतर्गत आने वाली भूमि पर टीन शेड डाल कर शराब का ठेका बना दिया है जबकि वन विभाग के नियम अनुसार सेक्शन 4,5 की भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण करना एक दंडनीय अपराध है।
उपरोक्त विषय के संबंध में लिखित शिकायत दे कर वन विभाग को सूचित भी किया गया था परंतु कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति की गई थी जिसमे वन दरोगा का कहना था की उनके द्वारा शराब व्यापारी का चालान कर दिया गया है परंतु हैरत की बात तो ये है की चालान करने के बाद भी ठेका नहीं हटाया गया ।
अब सवाल ये उठता है कि क्या चालान काट कर शराब व्यापारी को वन विभाग द्वारा ठेका चलाने की अनुमति दे दी गई है ? या फिर सरकारी कर्मचारियों की भी इस ठेके में हिस्सेदारी है ?
Comment here