Crime Alertcrimealert24DelhiDelhi NCR

नई दिल्ली गोविंदपुरी इलाके में बीती रात हुआ युवक पर जानलेवा हमला ।

क्राइम अलर्ट 24 नई दिल्ली , अखिल सिंह

बीती रात नई दिल्ली के गोविन्द पूरी इलाके में एक गिरोह द्वारा युवक पर सरे आम गोलियां चलाई गयीं ।

सूत्रों की माने तो घटना बीती रात करीबन 9:45 की है जिसमें सुनील उर्फ़ नूरी द्वारा अपने गिरोह के साथ मिलकर गोविंदपुरी निवासी समीर उर्फ़ हनी पर गोलियां चलाई गयीं । जिसमे एक गोली समीर के सीने में जा लगी और समीर गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना को अंजाम देते ही सभी आरोपी मोके से फरार हो गए , जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने समीर को अस्पताल पहुचाया  ।

समीर के परिजनों द्वारा थाना गोविंदपुरी में आरोपियों के खिलाफ नामदर्ज रिपोर्ट भी करवा दी गईं है लेकिन समीर के परिजनों का कहना है कि पुलिस कार्यवाही करने में लापरवाही बरत रही है और दोषियों को देख कर भी अनदेखा कर रही है।

आपको बता दें कि सुनील उर्फ़ नूरी आपराधिक छवि का व्यक्ति है और इसके द्वारा पहले इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिसमे कई मुकद्दमे भी दर्ज हैं ।

 

लेकिन ना जाने क्यों दिल्ली पुलिस द्वारा इस घटना पर कार्यवाही करने में लापरवाही बरती जा रही है  ।

Comment here