crimealert24Faridabad

भगत सिंह युवा संगठन ने मनाया शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मदिवस।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

 

फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार में भगत सिंह युवा संगठन द्वारा हवन यज्ञ कर मनाया गया शहीदे ए आजम भगत सिंह का जन्मदिवस । इस अवसर पर सैंकड़ों युवाओं ने इकट्ठा होकर हवन यज्ञ में भाग लिया।

भगत सिंह युवा संगठन के अध्यक्ष जय चौधरी का कहना है की शहीद ए आजम भगत सिंह हमारे प्रेरणा स्त्रोत है देश प्रेम की परिभाषा हैं शहीद ए आजम भगत सिंह ने देश के लिए अपने प्राण तो न्योछावर कर दिए लेकिन वो आज भी हमारे दिलों में जिंदा है और हम सब युवा हर वर्ष इसी प्रकार से शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मदिवस पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाते आए हैं और आगे भी मनाते रहेंगे ।

Comment here