Crime Alertcrimealert24Faridabad

जिला फरीदाबाद आबकारी विभाग के कर्मचारी द्वारा फर्जी L 12 लाइसेंस बनाकर लगाया गया राजस्व विभाग को चूना ?

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी।

फरीदाबाद जिला आबकारी विभाग के कर्मचारी द्वारा धड्डल्ले से बनाए गए फर्जी L 12 लाइसेंस जिसकी वजह से राजस्व विभाग को हुआ भारी नुकसान।

जी हां सूत्रों की माने तो जिला आबकारी विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा कई फर्जी L 12 लाइसेंस बनाए गए जिसमे इस कर्मचारी के साथ और भी अन्य कर्मचारियों के संलिप्त होने की आशंका है।

चिंता का विषय तो यह है की जिले में फर्जी L 12 लाइसेंस का वितरण हो रहा और आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी को पता तक नहीं । या फिर पता होने के बाद भी धृतराष्ट्र बने बैठें है ?

फिलहाल इस विषय को चंडीगढ़ में बैठे आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में डाल दिया गया है और क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद की टीम जिला फरीदाबाद आबकारी विभाग में हो रहे घोटालों पर जल्द ही करेगी बड़ा खुलासा।

Comment here