Crime Alertcrimealert24Faridabad

शराब व्यापारी द्वारा नगर निगम फरीदाबाद को चुनौती ? रातों रात शराब का ठेका तैयार।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी।

अवैध निर्माण या अतिक्रम कोई सामान्य व्यक्ति करे तो नगर निगम फरीदाबाद पूरे दल बल व पुलिस प्रशासन की फौज लेकर अपना पंजा चला देते हैं।

परंतु यही अवैध निर्माण कोई शराब व्यापारी करे तो नगर निगम फरीदाबाद को नींद आ जाती है।

जी हां मामला फरीदाबाद के सेक्टर 37 का है जहां रातों रात शराब का ठेका तैयार कर दिया गया है यह ठेका उस इंडस्ट्रियल प्लॉट में बना दिया गया है जो की वर्ष 2017 में बहुत ही चर्चित रहा था।

आपको बता दे की प्लॉट संख्या 12/1 जोकि एक इंडस्ट्रियल प्लॉट था और आज भी है इस प्लॉट में अवैध प्लॉटिंग व निर्माण को लेकर नगर निगम फरीदाबाद व जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश व् उनकी उपस्थिति में उस वर्ष की सबसे भारी तोड़ फोड़ की गई व मुकद्दमे दर्ज किए गए।

परंतु अफसोस नगर निगम फरीदाबाद आज भी असफल है जिसका लाभ शराब व्यापारी ने शराब का ठेका बना कर उठा लिया है ।

सूत्रों की माने तो यह ठेका शराब व्यापारी मनिंदर सिंह का बताया जा रहा है जो की स्वयं भी काफी चर्चा में रहे है।

बहुत जल्द ही इन महान भव की कुछ और उत्कृष्ठ उपलब्धियों से प्रशासन को अवगत कराया जायेगा जिस पर प्रशासन चाहे तो संभव कार्यवाही हो सकती है।

Comment here