क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
नगर निगम फरीदाबाद के मुख्य कार्यालय ऐन आई टी पर आज नगर निगम कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इन कर्मचारियों का कहना था कि विभाग द्वारा उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है जिसके कारण उन्हें समस्या हो रही है कर्मचारियों का कहना हैं कि वेतन मिलने की निर्धारित तिथि हर माह की पहली तारीक है लेकिन 15 तारीक तक भी वेतन नहीं मिला जो कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही है ।
इन कर्मचारियों की माने तो नगर निगम में न ही स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था है और न ही महिलाओं के लिए उपयोग करने लायक शौचालय इतना ही नहीं कार्यालय में बैठकर कार्य करने के लिए जो कुर्सियां उपलब्ध हैं उनकी भी टांगे टूटी पड़ी है और कार्यालय की हालत भी जर्जर है जबकि कर्मचारी अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक निभा रहे राजस्व भी इकठ्ठा हो रहा है लेकिन फिर भी वेतन व अन्य सुविधाओं में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण कर्मचारियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष रमेश कुमार जागलान ,सीनियर प्रधान साबिर खान , महासचिव महेंद्र कुमार चोटाला , कार्यालय अध्यक्ष नरेश बैंसला , नरेंद्र वर्मा ,मैकेनिकल प्रधान रमेश पहलवान , फायर ब्रिगेड व ड्राइवर प्रधान नेत्रपाल शर्मा समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
Comment here