Crime Alertcrimealert24Faridabad

ग्राम छाइंसा में खुले आम घूम रहा अपराधी , फरीदाबाद की थाना छाइंसा पुलिस बेबस।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

बीते दिनों ग्राम छाइसा में हुए एक झगड़े में कई लोगो को काफी गंभीर चोटे आयी थी व उनकी गाड़ियों में भी काफी नुकसान था जिसकी एफ आई आर संख्या 0160 दिनांक 11/07/20 को दर्ज कराई गई थी जिसमे कुल 7 आरोपियों के नाम थे जिनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन एक आरोपी जिसका नाम विपिन पुत्र ओमप्रकाश है और वह ग्राम छाइंसा का ही निवासी है अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।

सूत्रों की माने तो विपिन नामक यह अपराधी पिछले कई दिनों से ग्राम में खुले आम घूम रहा है और लोगों से यह कहता फिर रहा है कि उसका नाम एफ आई आर से निकाल दिया गया है जबकि थाना प्रभारी छाईसा का यह कहना है कि आरोपी के घर पर निरंतर दबिश दी जा रही है।

अब सवाल ये उठता है कि यदि दबिश वास्तविकता में दी जा रही है तो यह अपराधी खुले आम क्यों घूम रहा है अपराधी विपिन की निर्भय होकर घूमने की सी सी टी वी फुटेज भी हासिल कर ली गई है जो कि थाना छैंसा पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रष्न चिन्ह लगा रही है।

Comment here