क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
फरीदाबाद के ग्राम अनंगपुर में रोजाना धड़ल्ले से बिकती है अवैध शराब , जिसके कारण शराब बेचने वालों के आस पड़ोस के दुकानदार है बेहद परेशान, दुकानदारों की माने तो शाम होते ही इन दो नंबरी शराब बेचने वालो की दुकानों पर जमघट सा लग जाता है जिसके कारण ग्राम का माहौल खराब हो रहा है और साथ ही ग्राम का नाम भी बदनाम हो रहा है।
सूत्रों की माने तो इन अवैध शराब बेचने वाले दुकानदारों को शराब की सप्लाई शराब व्यापारी डिम्पल नामक व्यक्ति द्वारा कि जा रही है जो की अपने रसूखों के बल पर इन अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है और साथ ही ग्राम के युवाओं को गलत राह पर धकेल रहा है।
अब प्रश्न ये उठता है कि इस तरह की अवैध गतिविधियां स्थानीय पुलिस व फरीदाबाद एक्साइज के संज्ञान में क्यों नहीं है यदि नहीं है तो उन्हें अवगत कराने का कार्य क्राइम अलर्ट 24 की टीम निरंतर करती रहेगी और साथ ही प्रतीक्षा भी रहेगी की प्रशासन द्वारा कब तक इन अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Comment here