Crime Alertcrimealert24Faridabad

फरीदाबाद में अब डॉक्टरों को भी लग गया है अवैध निर्माण करने का चस्का

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद ,पवन चौधरी

वैसे तो फरीदाबाद में अवैध निर्माण करना एक आम बात सी हो गई है लेकिन अब अवैध निर्माण करने का चस्का बिल्डर्स के साथ साथ डॉक्टरों को भी लग गया है जी हां मामला फरीदाबाद के अशोका एन्क्लेव पार्ट 2 प्लॉट न 6 का है जिसमें अवैध निर्माण की सभी हदें पार कर दी गईं हैं इस बिल्डिंग में सरेआम ताना जा रहा है अवैध स्ट्रक्चर ।

सूत्रों की माने तो यह बिल्डिंग डॉक्टर राम सिंह आर्य की है जो कि पिछले कई वर्षो से इस बिल्डिंग में (राम सिंह आर्य मेडिकल सेंटर ) चला रहे हैं जबकि यह एक रेजिडेंशियल प्लॉट है इतना ही नहीं अब डॉक्टर साहब ने नक्शे के विरूद्ध जाकर प्लॉट में एक विशालकाय अवैध स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया है जिसके बारे में सिर्फ डॉक्टर साहब ही बता सकते हैं कि आखिर उनकी मनसा क्या हैं ।

फिलहाल इस अवैध निर्माण की सूचना नगर निगम आयुक्त फरीदाबाद व तिगांव ओल्ड ज़ोन एस डी ओ एनफोर्समेंट श्री डी के सोलंकी को दे दी गई है और जल्द ही इस अवैध निर्माण पर नगर निगम फरीदाबाद द्वारा जवाबी कार्यवाही हो सकती है।

Comment here