Crime Alertcrimealert24Faridabad

शिकायतों के बावजूद फरीदाबाद में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद के अशोका एन्क्लेव पार्ट 2 में अवैध निर्माणकर्ता द्वारा प्लॉट न. ए 129 में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है जबकि यह निर्माण पूर्णतः नक्शे के विरूद्ध है ।

इस निर्माण के संबंध में नगर निगम फरीदाबाद को लिखित रूप से शिकायत देकर सूचित किया गया था जिस पर नगर निगम अधिकारियों की मानें तो उनके द्वारा मौके पर पहुंच कर निर्माण को रुकवा दिया गया था लेकिन अवैध निर्माणकर्ता द्वारा पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया है ।

अब सवाल ये उठता है कि  , इन अवैध निर्माणकर्ताओं को प्रशासन का भय क्यों नहीं है ?

या फिर नगर निगम फरीदाबाद ही अपनी कार्यवाही में लापरवाही बरत रहा है ?

 

Comment here