क्राइम अलर्ट 24 फ़रीदाबाद , पवन चौधरी
फ़रीदाबाद में बदमाशों के होसले बुलंद, बेख़ौफ़ होकर दे रहे वारदातों को अंजाम, फ़रीदाबाद के तिगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गाँव जुनहरा में स्थित एक वाइन शॉप पर कुछ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया ओर साथ ही दुकान में काम करने वाले सेल्ज़मेन पर रोड व हथोड़ों से जान लेवा हमला भी किया गया I
सूत्रों की माने तो तिगाँव के ग्राम जुनहरा में स्थित वाइन शाप पर तिगाँव के ही रहने वाले नविश व मनोज द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वाइन शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया ओर वाइनशॉप पर काम करने वाले सेल्ज़्मेन सुंदर पर रोड व हथोड़ों से जानलेवा हमला कर दिया गया , ठेका मालिक की माने तो बदमाशों द्वारा दो लाख रुपय नक़द व शराब की पेटियाँ लूटी गयीं जिसकी कैमरा फूटएज भी मौजूद है I
फ़िलहाल इस घटना के क्षेत्र से सम्बंधित पुलिस थाना को सूचित कर दिया गया है अब देखना ये होगा की पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लायी जाती है I
Comment here