Crime Alertcrimealert24Delhi NCR

जिला पलवल , ग्राम जनाचौली की सरपंच का महाघोटाला

क्राइम अलर्ट 24 पलवल , पवन चौधरी

जिला पलवल , ग्राम जनाचौली की महिला सरपंच व भाजपा नेत्री श्रीमती गीता देवी द्वारा ग्राम में की जा रही अपने निजी स्वार्थ हेतु मनमानी ।

ग्रामीणों की माने तो सरपंच द्वारा 100 एकड़ गोचर भूमि ,जिस पर कम से कम डेढ़ लाख हरे पौधे थे जो कि सरपंच द्वारा अपने निजी स्वार्थ हेतु कटवा दिए गए और अब उस भूमि से मिट्टी भी उठवाई जा रही है और साथ ही 14 एकड़ उपजाऊ भूमि जिसपर खेती बाड़ी की जाती थी उस भूमि में तालाब खोदे जा रहे हैं।

जबकि ग्राम की गोचर भूमि के अंदर पहले से ही चार तालाब मौजूद हैं जो कि पिछले 10 वर्षों से सूखे पड़े है इसके बावजूद भी और नए तालाबों की खुदाई जारी है  ।

इतना ही नहीं इस महिला सरपंच द्वारा ग्राम की शमशान भूमि के कार्य में भी हेरा फेरी कर दी गई , शमशान भूमि में चारदीवारी व टीन शेड दर्शाए गए हैं जबकि मौके पर चार दिवारी पहले से ही मौजूद है और टीन शेड का कोई अता पता नहीं , मौके पर सिर्फ इंटे पड़ी हैं।

Comment here