Crime Alertcrimealert24Faridabad

Snatching !!! छीना झपटी यदि प्रधान मंत्री की भतीजी के साथ हो तो यथा शीघ्र कार्यवाही और यदि आम आदमी के साथ हो तो पुलिस कार्यवाही ठुस !!!!!!

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद पवन चौधरी

मामला फरीदाबाद के सेक्टर 23 का है जहाँ अपने घर की ओर लौट रहे व्यक्ति से कुछ अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा मोबाइल फ़ोन झपट लिया गया ।

इस घटनाक्रम की जानकारी पीडित  व्यक्ति ( यश )जो की सेक्टर 23 संजय कालोनी के निवासी हैं द्वारा स्थानीय पुलिस को भी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली, पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि जाँच अधिकारी A S I मनोज अब उनसे मिलते भी नहीं है  ।

हैरत की बात तो यह है कि जिस स्थान पर ये छीना झपटी हुई वो एक भीड़ भाड़ वाला चलता हुआ सेक्टर का मुख्य रास्ता है और उसपर प्रशासन द्वारा CC TV कैमरे भी लगाये गए है लेकिन ये कैमरे चलते भी हैं या नहीं ये भगवान जाने या पुलिस प्रशासन जाने ।

हमारे देश की पुलिस व्यवस्था ही कुछ ऐसी है जो सिर्फ अभिनेताओं और राजनेताओं के काम आती है यदि प्रधान मंत्री की भतीजी का फ़ोन और पर्स छिन जाये तो 24 घंटे में दोषी पकडे जाते हैं और यही घटना किसी आम व्यक्ति के साथ हो जाये तो पुलिस कार्यवाही ठुस पड़ जाती है ।

Comment here