क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
जिला फरीदाबाद के आबकारी विभाग को इन दिनों जम का चूना लगाया जा रहा है और इसका सीधा असर सरकार के राजस्व को पड़ेगा।
सूत्रों की माने तो फरीदाबाद के ही एक बड़े ग्रुप द्वारा अनुमति से ज्यादा ठेके व् अनुमत कक्ष चला कर , आबकारी विभाग को गुमराह किया गया और फीस के रूप में दी जाने वाली एक मोटी रकम बचायी गयी।
बहुत जल्द क्राइम अलर्ट 24 की टीम द्वारा इस ग्रुप के कारनामों और इनको संरक्षण देने वालों का खुलासा कर दिया जायेगा।
Comment here