Crime Alertcrimealert24Faridabad

M C F द्वारा हो रहा सीलिंग के नाम पर मजाक

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद पवन चौधरी,

हाल ही में नगर निगम ओल्ड जोन फरीदाबाद के जूनियर इंजीनयर डी के सोलंकी द्वारा अशोका एन्क्लेव फरीदाबाद में दो अवैध इमारतों को सील किया जिसमे सीलिंग के नाम पर एक भद्दा मजाक किया गया है ।

आपको बता दें कि यह दोनों इमारतें सिंगल यूनिट का नक्शा पास है और निर्माणकर्ताओं द्वारा इन इमारतों को डबल यूनिट बना दिया गया है जो पूर्णताः अवैध है और बिल्डिंग निर्माण के नियमों के खिलाफ है।

जूनियर इंजीनयर डी के सोलंकी  का कहना है कि यदि अवैध निर्माण में कोई व्यक्ति रहना शुरू कर दे तो हम उस ईमारत को सील करने में सक्षम नहीं है जबकि इन इमारतों की शिकायत निर्माण पूरा होने से कई महीने पहले ही दे दी गयी थी लेकिन निगम अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों को अनदेखा किया गया।

अब सवाल ये उठता है कि अनदेखी हुई किस कारण क्या ये अवैध निर्माण निगम अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे हैं ?

इस सम्बन्ध में जल्द ही फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त से जवाब मांगा जायेगा क्योंकि इस तरह की लापरवाही निगम आयुक्त की कार्य प्रणाली पर एक प्रष्न चिन्ह लगा रही है ।

Comment here