क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद पवन चौधरी
आज दिनांक 30-12-18 को शिव दुर्गा विहार फरीदाबाद में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इंडिया के कार्यालय का उदघाटन किया गया |इस मौके पर कौमी नायब अध्यक्ष पीर सूफी साजिद हुसैन अजमेरी ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रेस वार्ता में कहा की इस वक़्त मुल्क में अम्लो अमन की जरुरत है ताकि मुल्क में तरक्की की गंगा जमुना बह सके और मुल्क की तरक्की के लिए हिन्दू मुस्लिम एकता बेहद जरुरी है |
इस कार्यालय का निर्माण समुदाय के लोगो को सही राह दिखाने ,धर्म का पालन करने हेतु व् अन्य धर्मों का सम्मान करने के उद्देश्य से किया गया |कौमी नायब अध्यक्ष पीर सूफी साजिद हुसैन अजमेरी की मौजूदगी में सूफी इब्राहीम कादरी को सर्व सम्मति से (मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इंडिया ) का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया इस अवसर पर मुहम्मद इम्मामुद्दीन ,मुहम्मद हासिम खान ,मुहम्मद बज्रुल हसन ,मुहम्मद जहाँगीर अंसारी ,मुहम्मद अब्दुल गफ्फार कादरी ,मुहम्मद अनीस व् अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद थे |
Comment here