क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
नगर निगम ओल्ड ज़ोन फरीदाबाद में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, इन कर्मचारियों का कहना है कि ओल्ड ज़ोन कार्यालय में साधनों की व्यवस्था नहीं है इन कर्मचारियों की माने तो कार्यालय में न तो पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था और न ही स्वच्छ शौचालय , कार्यालय में बैठ कर कार्य करने हेतु जो कुर्सियां उपलब्ध हैं वो भी टूटी पड़ी है ।
इन कर्मचारियों में रोश इस बात का है की यदि किसी वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में सुविधाओं के नाम पर रातों रात लाखों रुपए खर्च हो सकते हैं तो हम निम्न स्तर के करचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों।
धरना प्रदर्शन के दौरान नगर निगम इंप्लॉयज फेडरेशन के प्रधान श्री रमेश जागलान , वरिष्ठ उप प्रधान साबिर खान , कार्यालय प्रधान श्री नरेश बैसला , नरेंद्र वर्मा ओल्ड ज़ोन संजय चपराना , देवेंद्र पहलवान , महेंद्र डागर , दीपक , कार्यालय यूनियन के संचालक बिजेंद्र गुप्ता व ओल्ड ज़ोन के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
Comment here