Crime Alertcrimealert24Faridabad

गांव अनंगपुर में पैसे देने के बहाने बुलाकर युवक से मारपीट , कार्यवाही के नाम पर पुलिस कर रही खानापूर्ति ।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

मामला गांव अनंगपुर का है जहाँ पर बीती 1 जुलाई को गांव के ही एक युवक शिवराज पुत्र स्व मुनिपाल को अपना उधार दिया हुआ पैसा मांगना पड़ गया भारी।

जी हां शिवराज का आरोप है कि उन्होंने अपने साथ काम करने वाले गांव के ही एक युवक कपिल पुत्र रामपत को तीन महीने पहले कुछ पैसे उधार दिए थे जिस का तकादा करने पर कपिल पुत्र रामपत ने शिवराज को कान्त एन्क्लेव में पैसे देने के बहाने से बुलाकर अपने एक अन्य साथी समेत अचानक ही शिवराज के साथ मारपीट शुरू कर दी , जिससे शिवराज को काफी गम्भीर चोटें भी आई हैं और उनके बाएं हाथ की उँगलियों में भी फ्रैक्चर है जिसका इलाज फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में होना है ।

शिवराज की माने तो आरोपी पक्ष लगातार उनके ऊपर फैसला करने का दवाब बना रहा और पुलिस कार्यवाही के नामपर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है और ढील दे रही है जबकि पीड़ित शिवराज द्वारा 1जुलाई को इस घटना की शिकायत थाना सूरजकुंड में लिखित रूप में दे दी गयी थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी।

Comment here