क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
फरीदाबाद का सबसे चर्चित अवैध निर्माण 12/2 औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 37 जो की 25 अक्टूबर 2017 को भारी पुलिस बल और नगर निगम की भारी भरकम मशीनों द्वारा माननीय तत्कालीन आयुक्त नगर निगम एवम जिला उपायुक्त फरीदाबाद श्री समीरपाल सरो जी के आदेश पर तोडा गया था लेकिन उसके बावजूद भी महेश गर्ग द्वारा नगर निगम को ठेंगा दिखाते हुए शॉप न 13 व् 14 का अवैध रूप से निर्माण किया एवम अब पुनः लगभग 600 वर्ग गज में अवैध रूप से एक शेड का निर्माण किया जा रहा है तथा उपरोक्त अवैध निर्माणकर्ता ने पूर्व में भी एस सी एफ न-1 अशोका एन्क्लेव मैन सेक्टर 35 एवं पुराने शेर शाह सूरी रोड पर अग्रवाल क्लिनिक के नाम से अवैध निर्माण व् सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है उपरोक्त सभी अवैध निर्माणों की शिकायत अमन गोयल द्वारा नगर निगम फरीदाबाद को समय समय पर दी गईं हैं लेकिन फिर भी नगर निगम फरीदाबाद आयुक्त महोदया धृतराष्ट्र बनी बैठी हैं और अवैध निर्माणों के प्रति कार्यवाही करने का दिखावा करके झूंठी वाह वाही बटोर रही हैं।
आप को बता दे कि महेश गर्ग जो की प्रशासन पर अपने राजनैतिक रसूख बता कर झूंठा दवाब बना रहा ताकि प्रशासन उसके द्वारा किये गए अवैध निर्माण को धारा शाही न कर सके ।
जबकि माननीय यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व् उनके नेतृत्व में काम कर रहे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के सख्त आदेश हैं कि उनके द्वारा निर्माण किये जा रहे नए भारत में किसी भी व्यक्ति को अवैध या गलत कार्य करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
Comment here