Crime Alertcrimealert24Faridabad

थाना छाएसा फरीदाबाद क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी में आए युवकों पर शराब तस्करों द्वारा जानलेवा हमला।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद के छाएंसा गांव में बीती रात शराब तस्करों का हंगामा , जन्मदिन की पार्टी में आए युवकों पर कर दिया जानलेवा हमला और गाड़ियों को लाठी व रोडों से तोड़ डाला ।

जी हां मामला फरीदाबाद के छाएंसा गांव का जहां बीती रात एक जन्मदिन कि पार्टी में शरीक होने पहुंचे कुछ  युवकों पर गांव के के ही कुछ युवकों ने लाठी , डंडे व फर्सो से जानलेवा हमला कर दिया ,जिसमें जन्मदिन कि पार्टी में आए कुछ युवकों को बड़ी गंभीर चोटें भी आईं हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं ।

सूत्रों की माने तो हमला करने वाले युवक शराब तस्कर हैं और कुछ पुरानी रंजिश के चलते इन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया , फिलहाल इस मामले में थाना छाएंसा में एफ आई आर दे दी गई और मुकद्दमा भी दर्ज कर दिया गया है केस से संबंधित इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ए एस आई हरकेश कुमार ने बताया कि 7 व्यक्तियों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट है और उनपर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी , अभी तक दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।

Comment here